शिवपुरी। शिवपुरी के प्यासे कंठो की प्यास बुझाने वाली जलावर्धन योजना को पूर्ण कराने के उद़देश्य को लेकर पब्लिक पार्लियामेंट द्वारा 16 जून से शुरू किया जलक्रांति आंदोलन असर दिखाने लगा है। इस आंदोलन में भाग ले रहे आंदोलकाारियों और शहर वासियों के दिलों पर लगे घाव पर मलहम लगाने के लिए प्रिय विधायक राजे साहब का महरम लगा प्रेस नोट मीडिया तक पहंच गया हम इसे हूबूहू जारी कर रहे हैं। आप भी पढ़िए
प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जल आंदोलन को लेकर शिवपुरी की जनता की जागरूकता की प्रशंसा करते हुए कहा है कि, इससे मेरा हौसला और बुलंद हुआ है तथा अब हम सब मिलकर सिंध जलावर्धन योजना में आ रहीं बाधाओं को सुनिश्चित रूप से दूर करने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि, सिंध का पानी शिवपुरी लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं अगले सप्ताह बैठक लेंगे और इसके पूर्व प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव नगरीय प्रशासन, पी.एच.ई, नेशनल पार्क आदि विभागों से समन्वय बनाएंगे। शिवपुरी को सिंध का पानी शीघ्र अतिशीघ्र मिलेगा।
सवाल: ऐसी बैठकें तो कई हो गई है। केवल सीएम साहब नही थे बाकी आपकी जलावर्धन को लेकर सभी बैठकों के समाचार भी प्रकाशित किए गए है परन्तु सिंध नही आई अब तक क्यों नही आई सवाल शहर के माधव चौक चोराहे पर तंबू गाडे खडा है।
प्रेस को जारी बयान में श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि, शिवपुरी में पेयजल की पुरानी और गंभीर समस्या है। शिवपुरी नगर का भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है। ऐसे में सिंध का पानी ही एक मात्र विकल्प है। इसे ध्यान में रखते हुए आपके सहयोग से मेरे द्वारा सिंध जलावर्धन योजना मंजूर कराई गई।
लेकिन यह बात सत्य है कि, तकनीकी कारणों से योजना में विलम्ब हुआ, मैं कभी भी इस योजना को नहीं भूली हूॅ। उन्होंने कहा कि, मेरा मंत्री पद और विधायक पद शिवपुरी की जनता के लिए सर्वोपरि है और मैं प्राणपण से प्रतिज्ञा करती हॅॅू कि मेरे क्षेत्र के लोगों को अतिशीघ्र सिंध का पानी सुलभ होगा। योजना की शुरूआत मैंने की है और इसे पूर्ण भी मैं आप सबके सहयोग और विश्वास से कराऊंगी।
यशोधरा राजे ने कहा कि मेरे प्रति आपके भरोसे को मैं कदापि नहीं टूटने दूंगीं और योजना की पूर्णाहूति में यदि बड़े से बड़ा बलिदान मुझे करना पड़ा तो मैं इसके लिए तत्पर रहूंगी।
सवाल: भरोसा टूटा है तभी तो जनता को पेयजल के लिए शहर की सडकों पर आना पडा, नही तो आपने जिसको कहा उसको जिताया, नपा के अध्यक्ष के चुनाव में इस बार भाजपा के प्रत्याशी को पराजय का समाना करना पडा। इतिहास में इसे शहर का भरोसा टूटना ही लिखा जाऐगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं सिंध जलावर्धन योजना के क्रियान्वयन के लिए संवेदनशील और सजग हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि, वह सभी संबंधित विभागों से चर्चा कर समन्वय बनाएं। जिससे योजना का क्रियान्वयन अतिशीघ्र पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं अगले सप्ताह सिंध जलावर्धन योजना की बैठक ले रहे हैं और अब शिवपुरी में सिंध का पानी सुनिश्चित रूप से आएगा।
आशा करते है कि राजे साहब आपकी ये मीटिंग सफल हो, अब शहर का आम नागरिक पानी की कट्टी लेकर सडक पर नही मिले। आप जो नई तारिख शहर की जनता को जलावर्धन की पूर्णता के लिए दे उस समय तक काम पूर्ण हो। ऐसी हम और शहर वासी आशा करते हैं।