शिवपुरी। बीती 6 जून को शिवपुरी से ईलाज कराकर अपनी मां के साथ अपने गांव को लौट रही महिला का उसी के पति और उसके रिश्तेदारो ने अपहरण कर लिया पुलिस ने उसे आज बरामद कर लिया बताया गया है कि उसका पति उसे बेचने की तैयारी कर रहा था। महिला ने कोर्ट में बयान भी दिए है कि उसका उसके पति ने सामने खडे होकर अपने रिश्तेदारो से जंगल में गैंगरेप भी करवाया।
जानकारी के अनुसार बीती 6 जून को शिवपुरी से इलाज कराकर बैराढ़ के ग्राम धूंम में लौटी विवाहित महिला के अपहरण के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है और अपहृता विवाहित को भी मुरैना के जंगल से बरामद कर लिया है। पुलिस का मानना है कि मामला शुरू से ही पारिवारिक विवाद में था और यही बात घटना के दो दिन बाद सामने आई।
पुलिस ने इस विवाहिता को मुरैना के पारागढ़ जंगल से बरामद किया है जहां अपहृता इस विवाहित को 01 लाख रूपये की राशि में भिण्ड जिले में बेचने की फिराक में थे। इस घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दबिश दी और चार आरोपियों को अपहृत विवाहिता के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।
बताया गया है कि उक्त महिला लंबे समय से विवाहिता बैराढ़ से अपनी ससुराल नहीं जा रही थी इसलिए पति ने अपनी पत्नि से खिन्न होकर अपने रिश्तेदारो के साथ मिलकर इस काण्ड को अंजाम दिया था।
इस घटना की रिपोर्ट उक्त महिला की मॉं ने पुलिस से की ओर पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि तभी बैराढ़ पुलिस थाना प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर के निर्देशन में एक टीम इसी विवाहित को तलाश करने में जुटी रही।
यही कारण रहा है कि पुलिस को इस अपहृता की सूचना मुरैना जिले में होने की जानकारी लगी जिस पर बैराढ़ पुलिस के एएसआई चौखटिया ने मुरैना पुलिस से संपर्क साधा और एक टीम मुरैना पुलिस व बैराढ़ की पुलिस बनाकर दबिश दी।
जहां बताए गए मुखबिर के स्थान पारागढ़ के जंगल में जब पुलिस ने दबिश दी तो यहां अपहृताओं को पकड़ लिया गया। पुलिस को जो जानकारी लगी है उसके मुताबिक अपहृता इस विवाहिता को 01 लाख रूपये में भिण्ड में बेचने की योजना बना रहे थे। लगभग 15-20 दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और विवाहिता को सकुशल छुड़वा लिया।
यह भी जानकारी आ रही है कि उक्त महिला ने आज न्यायालय में बयान भी दिए है कि उसके पति ने सामने ही खडें होकर मेरा गैंगरेप करवाया पुलिस अपहरण की धाराओ के साथ-साथ गैंगरेप की धाराओ को आरोपियों पर जोडने का काम कर रही है।