शिवपुरी। जिला अस्पताल में चोरो की सबसे प्रिय जगह हो गई है दो दिनो से लगातार दो बाईके चोरी हो ने के मामले सामने आए है बताया गया है कि शहर कोतवाली थाना के अंतर्गत ग्राम छलवासा निवासी सतीश पुत्र रघुवीरप्रसाद वर्मा उम्र 28 वर्ष अपने किसी मरीज परिजन को देखने के लिए अस्पताल आए।
इसी बीच उनहोंने अपनी बाईक क्रमांक एम पी 33 एमएफ 3065 को अस्पताल परिसर में लॉक करके खड़ा कर दिया और मरीज से मिलने चले गए। कुछ देर बाद जब सतीश लौटकर अपनी बाईक लेने पहुंचे तो वहां से उनकी बाईक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद जब दिन के समय उनकी बाईक नहीं मिली तो वह समझ गए अस्पताल में वाहनों की सुरक्षा भी भगवान भरोसे है।
फरियादी ने कोतवाली थाना पहुंचकर अपनी बाईक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोप.1.45 बजे सतीश के द्वारा दर्ज कराई गई वाहन चोरी की रिपोर्ट पर धार 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।