शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय त बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर ग्राम छत्तीसगढ़ मड़ैया ग्राम पंचायत इन्दरगढ़ तहसील नरवर में एक जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन शकुन्तला परमार्थ समिति, रेडक्रास एवं सामाजिक न्याय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव शैला अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि भारत में त बाकू के सेवन से प्रतिदिन 2200 व्यक्ति मौत के शिकार होते है त बाकू के सेवन से कैंसर हो जाता है जिसे समय रहते रोका जा सकता है। श्री हरवंश द्विवेदी ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। डॉं. सी.पी. गोयल एवं एडवोकेट श्री गिरराज माहेश्वरी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि हमें पहले स्वयं नशा छोडऩा होगा और अपने परिवार को भी नशे से छुटकारा दिलाना होगा तव जाकर हम किसी अन्य व्यक्ति के नशे की लत को छुड़ा सकते है इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 80 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवायें भी वितरित की गई। देा विकलांग बच्चो को चिन्हित कर फॉर्म भरवाया गया। बालगृह की मानसी, शीतल, सरोज, साक्षी, सलोनी द्वारा उपस्थित लोगो को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व संकल्प पत्र भी भरवाये गये, प्रदर्शनी एवं प्रचार सामग्री एवं वस्त्रो का वितरण किया गया।
शकुन्तला परमार्थ समिति द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस
6/01/2015
0
Tags