शिवपुरी। शहर में आयोजित होने जा रहे ब्राह्मण समाज के स मान समारोह व छटवें विवाह स मेलन की तैयारिया विवाह समिति द्वारा पूरी कर ली गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने हेतू समिति द्वारा भरसक प्रयास किये गये हैं। मध्यप्रदेष के ब्राह्मण समाजसेवी बंधुओं को इस स मेलन में एकत्रित करने हेतू समिति द्वारा आमंत्रित किया गया है।
सर्व ब्राह्मण विवाह स मेलन समिति के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा व प्रवक्ता राज कुमार सड़ैया ने संयुक्त रूप से वताया कि स मान समारोह व विवाह स मेलन में पूरे प्रदेष से ब्राह्मण बंधु सिरकत करेंगे। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतू समिति द्वारा भरसक प्रयास किये गये हैं। अभी तक विवाह हेतू 29 जोड़ों ने अपना पंजीयन करा लिया हैै। आगे की जानकारी मे विवाह समिति के अध्यक्ष महेष शर्मा व श्रीमती सावित्री भटेले ने वताया कि 03 जून के विवाह स मेलन मे मु य अतिथि गोपाल भार्गव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री म.प्र. शासन, अध्यक्षता अनूप मिश्रा सांसद मुरैना श्योपुर, विषिष्ट अतिथि प्रताप भानू शर्मा पूर्व सांसद विदिषा, वलवीरसिंह दण्डौतिया विधायक दिमनी , रमेष शर्मा निज सचिव श्रीमंत सिंधिया, गोलू शुक्ला समाजसेवी इन्दौर होंगे।