शिवपुरी। 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के तत्वावधान में दस दिवसीय सीएटीसी के प महर्षि विद्या मंदिर पोहरी रोड पर शनिवार से प्रारंभ हो गया। यह शिविर 22 जून तक चलेगा। इस के प में 35वीं बटालियन के अन्तर्गत शिवपुरी, गुना, दतिया, करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं ग्वालियर के लगभग 500 छात्र एवं छात्राएं केडेट भाग ले रहे हैं।
के प कमाण्डेंट 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी ले. कर्नल उदयवीरसिंह ने बताया कि इस के प को योगा से भी जोड़ा गया है एवं के प के दौरान विश्व योगा दिवस 21 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के लगभग 150 भूतपूर्व केडेट भी भाग लेंगे।
सहायक कमाण्डेंट ले.कर्नल सदाशिव घाटगे के अनुसार के प में नियमित गतिविधियों के साथ साथ एनसीसी से संबंधित विभिन्न विषयों की कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।
के प के प्रशिक्षण अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना ने बताया कि के प में भाग लेने वाले सभी केडेटों के दस्तावेजों का निरीक्षण कार्य 14 जून को किया जाएगा तथा विभिन्न प्रशिक्षणों के साथ-साथ प्रतिदिन योगा यास भी कराया जाएगा।
के प में 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के सूबेदार मेजर निवासराम, सुरेन्द्र सिंह तथा अन्य पीआई स्टाफ भी अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।
21 साल बाद हो रहा है केम्प
शिवपुरी। के प कमाण्डेंट 35वीं बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी ले. कर्नल उदयवीरसिंह ने बताया कि शिवपुरी जिले में बृहद स्तर पर इस के प का आयोजन 21 वर्षों बाद किया जा रहा है।
इससे पूर्व शिवपुरी में इस प्रकार का के प वर्ष 1994 में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि शिवपुरी जिले की सभी एनसीसी इकाईयों तथा अधिकारियों के विशेष सहयोग तथा प्रयास के कारण ही 21 वर्षों बाद शिवपुरी में इस शिविर का आयोजन संभव हो सका है।