शिवपुरी। भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा गोद लिए गए ग्राम में अपना सेवा एवं स्थायी प्रकल्प के तहत कार्य प्रारंभ करने के दृष्टिगत रविवार 14 जून को आदिवासी महिलाओं के लिए लघु उद्योग की स्थापना का शुभारंभ किया जाएगा।
इसके तहत प्रथम चरण में आदिवासी महिला पुरुषों के लिए बरी एवं पापड़ बनाने तथा दोना पत्तल कार्य के तहत लघु उद्योग प्रारंभ किया जाकर उन्हें आर्थिक स्थिति से उबारने का प्रयास प्रारंभ किया जाएगा।
भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा के अध्यक्ष इंजी. के.बी. चतुर्वेदी ने बताया कि शाखा द्वारा अपने सेवा एवं स्थायी प्रकल्प के अन्तर्गत ग्राम नीमडांडा को गोद लिया गया है जिसमें प्रति सप्ताह एवं पाक्षिक रूप से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम गोद योजना के तहत ग्राम के सम्पूूर्ण विकास हेतु चरणबद्ध तरीके से कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। ग्राम में आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा, विवाह, स्वास्थ्य के साथ साथ ग्रामवासियों को स्वच्छता के बारे में बताया जाएगा।
इसके साथ ही ग्राम में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। उन्होंने सर्व संबंधितों से निर्धारित समय एवं स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।