शिवपुरी। करैरा पुलिस ने विगत दिवस जुझाई रोड पर बकरा व्यापारी प्रकाश खटीक और दूध व्यवसायी बलवीर पाल के साथ मारपीट कर रुपये लूटने वाले दो आरोपियों को कल पुलिस ने नर्सरी में लूट का जश्न मनाते हुए गिर तार कर लिया। एक आरेापी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
विदित हो कि जुझाई रोड पर करैरा से बकरा खरीदने जा रहे प्रकाश खटीक के साथ तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाश निरंजन शर्मा, उदयभान पाल और बल्लू लोधी उर्फ प्रवीण ने मारपीट की और उससे पांच हजार रुपये छीन लिये, वहीं थोड़ी दूर पर दूध बेचने जा रहे बलवीर पाल को तीनों आरोपियों ने रोक लिया और उसकी मारपीट कर उससे भी सात हजार रुपये लूट लिये थे।
इस मामले में दोनों पीडि़तों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने धारा 394, 341 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जहां कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट के आरोपी निरंजन शर्मा, उदयभान पाल नर्सरी पर जश्न मना रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने लूट करना स्वीकार किया, साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ उनका एक सहयोगी बल्लू उर्फ प्रवीण लोधी भी था लेकिन वह इस जश्न में शामिल होने नहीं पहुंचा था जिस कारण वह पुलिस की पहुंच से दूर है।