शिवपुरी। भाजपा के राज कही प्रभारी सीएमओ है तो की दो सीएमओ एक ही कुर्सी के लिए लड़ाई लड रहे है। जिले की नगर परिषद बैराड़ में इस समय दो सीएमओ डटे हुए है और इन दोनो की लड़ाई में बैराड नगर का विकास और जनता पीस रही है।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद बैराड में सीएमओ सतीश अग्रवाल पहले से ही थे और 13 अप्रैल को शाजापुर की अकौदिया नगर परिषद से केके शिवहरे का ट्रांसफर बैराड़ में कर दिया। आनन-फ ानन में नगर परिषद अध्यक्ष ने वित्तीय आहरण अधिकार शिवहरे को दिलाने हेतु बैंक में हस्ताक्षर भेज दिए।
इसी बीच सीएमओ सतीश अग्रवाल दूसरे सीएमओ को चार्ज देने के खिलाफ हाईकोर्ट से स्थगन ले आए। साथ ही उपसंचालक नगरीय प्रशासन ग्वालियर से वित्तीय अधिकार का आदेश लाकर पुनरू कार्यभार संभाल लिया।
इसी बीच नगरीय प्रशासन मंत्रालय भोपाल द्वारा 19 मई को जारी स्थानांतरण सूची में सीएमओ केके शिवहरे का ट्रांसफर बैराड़ से भिंड कर दिया। श्री शिवहरे भी उक्त आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट को कारण बताकर 26 मई को स्थगन आदेश ले आए।
इस संबंध में हाईकोर्ट ग्वालियर में चल रही याचिका में हाईकोर्ट न्यायाधीश ने 11 जून को दिए अपने आदेश में राज्य शासन से इस विवाद में 15 दिन के अंदर एक सीएमओ का स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हैं।
कुलमिलाकर इन सीएमओ की लड़ाई के कारण दोनो सीएमओ परिषद के कामो पर ध्यान नही दे रहे है कुर्सी पर अधिकारी नही होने के कारण कर्मचारी भी गायब हो जाते है और जनता के काम नही हो रहे है।