शिवपुरी। अमरई गांव में मंगलवार-बुधवार की रात आठ सदस्यीय गिरोह द्वारा अंजाम दी गई डकैती की घटना को ट्रेस करने में अपने अधीनस्थों को जरूरी कदम उठाने की सलाह देने से पहले आईजी आदर्श कटियार शुक्रवार को गांव पहुंचे। तो उधर नरवर थाना क्षेत्र में डकैत बंदूक की नोक पर एक दुकानदार को लूट ले गए डकैत।
पाोहरी के पास अमरई गांव में पहुचें आई जी ने पीडित आदिवासी परिवारों से चर्चा कर डकैती डालने वाले बदमाशों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने एसपी यूसुफ कुरैशी सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और फिर क्षेत्र को देखने के लिए निकल गए।
आई जी कटियार दोपहर लगभग बारह बजे अमरई गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीडि़त ग्रामीणों से बदमाशों का हुलिया,, उनकी बोलचाल, पहनावा, कदकाठी, की जानकारी लेने के साथ ही यह भी पूछा कि यदि वे सामने आए तो क्या उन्हें पहचान लोगे। इस पर कुछ लोगों ने सहमति जताई।
ग्रामीणों से उन्होंने पूछा कि तु हारे मोबाइलों में से किसी का मोबाइल वे लेकर गएए तो पता चला कि एक ग्रामीण का ले गए। ग्रामीणों ने आई जी को बताया कि हमारे घरों से कुछ खाने-पीने की चीजें भी वे समेट ले गए।