शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार की रात एक बारात में तेज आवाज में बज रहे डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा। जब बात नहीं मानी तो उसने अपनी लाइसेंसी बारह बोर की बंदूक से तीन फ ायर कर दिए। सूचना मिलते ही पुलिस फायर झोंकने वाले को पकड़कर कोतवाली ले आई।
जानकारी के अनुसार उम्मेद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी न्यू ब्लॉक ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि मेरे चचेरे भाई विपिन की बारात पोहरी रोड पर स्थित महोत्सव वाटिका में गुरुवार की रात जा रही थी।
रात लगभग पौने दस बजे जब बारात तिराहे से आगे बड़ी, तभी वहां पास में रहने वाले रमेशचंद्र शर्मा घर से निकलकर बाहर आए। रमेश शर्मा का कहना था कि डीजे की आवाज इतनी तेज है कि सो नहीं पा रहे इसे कम करो।
बताते हैं कि रमेश आवाज कम करने की बात कहते रहे और उधर बाराती डीजे की तेज आवाज में डांस करने में व्यस्त रहे। जब उनकी बात को बारातियों ने अनसुना कर दिया तो वे तेज कदमों से घर के अंदर गए और अपनी लाइसेंसी बारह बोर की बंदूक लेकर बाहर आए।
देखते ही देखते रमेश ने एक के बाद एक तीन फायर किए। गीत-संगीत के बीच अचानक हुई इस फायरिंग से बारातियों के पैर ठिठक कर रह गए। बारात में सन्नाटा सा पसर गया। इस बीच किसी शख्स ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस रमेश को पकड़कर कोतवाली ले आई।