जल क्रांति अभियान के तहत कल से अनशन शुरू

शिवपुरी। अब कई वर्षो से प्यासी जनता अब पानी के लिए अंदोलन करने का मन बना चुकी है,पूर्व में जलअंदोलन के तहत मिंटिग धरना और ज्ञापन हो चुका है अब पेयजल के लिए जल क्रांति अभियान के कल से अनशन शुरू होने वाला है।

शिवपुरी के प्सासे कंठो की प्यास बुझाने वाली योजना जलावर्धन योजना के वैलटीनेटर पर आ जाने और इस योजना में 14 करोड का घोटाला भी सामने आ गया है। यह योजना अपनी पूर्णता को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुकी है।

शहर की जनता ने अब नेताओ के वादो पर विश्वास करना छोड अंदोलन की राह पकड ली है। इस जल कं्राति अभियान के तहत पब्लिक पार्लियामेंट से जुडे शहर के नागरिको ने बताया है कि कल मंगलवार से क्रमिक अनशन शुरू होगा, और यह जब तक शुरू होगा तब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नही हो जाती है।

मंगलवार को इस संबंध में पहले आंदोलन से जुड़े लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे ज्ञापन सौपेंगे जल क्रांति अभियान के लोग इसे सफल बनाने के लिए कल बाजार में जाकर व्यापारियों सहित आम जनता से अभियान से जुडऩे की अपील करेंगे।