शिवपुरी। दिनारा थाना पुलिस ने रास पहाडिय़ा के जंगल से चार बदमाशों को हथियारों के साथ डकैती का षड्यंत्र रचते हुए गिर तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती का षड्यंत्र रचने सहित एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
बीती रात एपी एम वाय कुर्रेशी को मुखबिर से सूचना मिली कि रास पहाडिया के जंगल में कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे हैं सूचना पर एपी ने एएसपी आलोक कुमार सिंह को मामले में उचित कार्रवाई के निर्देश दिए इस पर एएसपी व एसडीओपी करैरा विवेक अग्रवाल ने एक योजना बनाकर दिनारा थाना प्रभारी परमानंद को मय दल बल के मौके पर पहुंच कर आरोपियों को पकडने के लिए भेजा।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां आधा दर्जन बदमाश साईंनाथ क्रेशर पर डकैती डालने का षड्यंत्र रच रहे थे पुलिस ने आरोपियों को पकडने की कोशिश की तो चार आरोपी पुलिस की गिर त में आ गए। जबकि दो अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफ ल रहे।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान काली उर्फ करण पुत्र लखन खंगार उम्र 30 वर्ष निवासी थनरा, जालिम पुत्र मजबूत रावत उम्र 30 वर्ष निवासी खुदावलीए जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र हरदास सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी खुदावली, पप्पन उर्फ रामप्रताप रावत उम्र 20 वर्ष निवासी खुदावली के रूप में की गई।
पुलिस ने बदमाशों के पास से दो कट्टेए तीन जिंदा राउण्ड, लुहांगी व बका जब्त किए पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।