सुशासन शिविर प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 144 अधिकारी एवं कर्मचारियों को नोटिस

शिवपुरी। जिले में 24 जून से आयोजित होने वाले सुशासन शिविरों के आयोजन के पूर्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 15 जून को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया था। जिसमें विभिन्न विभागों के 144 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में संबंधित विभाग से अभिमत के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अनुपस्थित रहने वाले 144 अधिकारी एवं कर्मचारियों में महिला एवं बाल विकास, कृषि, डीपीसी, भू-अभिलेख, आर.ई.एस., खनिज, पीएमजीएसवाय, राजघाट खनियांधाना, पीडब्ल्यूडी, उपपंजीयक सहकारिता, जलसंशाधन, सिंध परियोजना नरवर, तहसीलदार शिवपुरी, पोहरी आदि विभाग शामिल है। 

जिला कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि पोहरी जनपद पंचायत की 50 ग्राम पंचायतों में सुशासन शिविर अब 24 जून 2015 को बुधवार को आयोजित होगा। इसकी जानकारी कार्यालय प्रमुख, उनके अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी सुशासन शिविर में लगाई गई है, उन्हें सूचित कर शिविर की तिथि को उपस्थित होना सुनिश्चित कराए।