शिवपुरी। बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव में ससुर ने अपनी ही सगी बहू के साथ उस समय दुष्कर्म कर दिया जब वह घर पर अकेली थी। वहीं आरोपी ने धमकी भी दी कि अगर किसी को उसने घटना के बारे में बताया तो वह उसे जाने से खत्म कर देगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन सिंह लोधी का विवाह रानी (परिवर्तित नाम) अभी कुछ समय पहले ही हुआ था। पीडि़ता का पति मोहन बैराड़ में एलएनटी कंपनी में मशीन ऑपरेटिंग का कार्य करता है और वह 9 जून को अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर बैराड़ चला गया था।
घटना दिनांक 13 जून को शाम 4 बजे पीडि़ता की सास बारिश होने के कारण खेत पर रखे कंडों को ढंकने के लिए गई हुई थी वहीं उसका देवर गाय चराने के लिए गया हुआ था। घर पर आरोपी ससुर छोटेलाल पुत्र लखन लोधी और उसकी बहू अकेले थे।
जहां आरोपी की नीयत डमाडोल हो गई और उसने सारे रिश्तों को भुलाकर बहू को अपनी का हवस का शिकार बना लिया। बाद में आरोपी ने बहू को शांत रहने के लिए कहा और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी जिस पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ धारा 376, 506 बी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।