शिवपुरी। प्रदेश की उद्योग मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने आज बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंचकर जिले का गौरव बढ़ाने वाली दो छात्राओं चैक देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं स्कूल की संस्थापक श्रीमती समा छिब्बर की भूरि-भूरि प्रशंसा की और गले लगाकर सम्मान दिया। इनमें से छात्रा सोम्या गुप्ता को कक्षा 12 की परीक्षा में 94 प्रतिशत से अधिक अंक मिले और उनका स्थान जिले में प्रथम रहा, वहीं दूसरी छात्रा अर्पणा वशिष्ठ ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
उद्योग मंत्री यशोधरा राजे 12 बजे बाल शिक्षा निकेतन स्कूल पहुंची जहां उनका स्कूल प्रबंधन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।
इसके बाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोम्या गुप्ता और अर्पणा वशिष्ठ को चैक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं के माता-पिता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर राजीवचंद दुबे, एसपी एमएल छारी, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, श्रीमती समा छिब्बर, श्रीमती इन्दू छिब्बर सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।