यशोधरा राजे ने ट्यूबबैलों के साथ ही वनवे का किया लोकार्पण

0
शिवपुरी। आज शिवपुरी में उद्घाटन और शिलान्यासो का दिन है। यशोधरा राजे सिंधिया ने आज दो ट्यूबबैलों का लोाकार्पण किया वही कोर्ट रोड वनवे का भी लोकार्पण किया। वही आज शाम को   सांसद सिंधिया भी नपा के कई निर्माणो का शिलान्यास करेगें।

सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने जहां दो ट्यूबबैलों का लोकार्पण कर स्थानीय निवासियों को पेयजल समस्या से निजात दिलाई, वहीं कोर्ट रोड एकांकी मार्ग का भी लोकार्पण किया।

इसके अलावा यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी में दो औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया और सरकारी योजना का लाभ उठाकर उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उनकी समस्याएं सुनीं।

यशोधरा राजे ने ट्यूबबैलों का लोकार्पण फतेहपुर और बड़ौदी की आदिवासी बस्ती में किया। बड़ौदी में सवा तीन लाख रुपये की लागत से आदिवासी बस्ती में ट्यूबबैल का खनन किया गया। यशोधरा राजे ने यहां मोटर चालू कर नागरिकों को जल सुलभ कराया जिससे स्थानीय नागरिकों के चेहरे खिल उठे।

औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण के क्रम में यशोधरा राजे सबसे पहले सर्किट हाउस के पास स्थित वार्ड क्र.2 में श्रीमती हंसा गोयल पत्नी आनंद गोयल के तेल मिल पर पहुंचीं।

यहां प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उद्यमी हंसा गोयल को 25 लाख रुपये बैंक ऑफ बडौदा ने तेल मिल के लिये वित्तीय सहायता दी जिस पर 25 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

यहां यशोधरा राजे ने हंसा गोयल के पति आनंद गोयल से तेल मिल संचालन के संबंध में जानकारी ली, वहीं उनसे उद्योग संचालन में आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछताछ की।

श्री गोयल ने यशोधरा राजे को बताया कि उद्योग लगाये जाने से वह बहुत खुश हैं और उन्हें इस उद्योग से 30 से 35 हजार रुपये प्रतिमाह की आमदनी हो रही है। इसके बाद यशोधरा राजे नीलगर चौराहा स्थित अमित स्वर्णकार की औद्योगिक इकाई का निरीक्षण करने के लिये पहुंचीं।

अमित स्वर्णकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऑफ सेट मशीन हेतु 6 लाख रुपये का ऋण बैंक ऑफ बडौदा से प्राप्त कर इंडस्ट्रीज प्रारंभ की है। उन्हें शासन द्वारा ऋण की राशि पर 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया गया है। श्री स्वर्णकार भी उद्योग लगाये जाने से बहुत खुश थे।

यशोधरा राजे ने इसके बाद ठण्डी सड़क पर कोर्ट रोड एकांकी मार्ग का फीता काटकर शुभारंभ किया। हालांकि कलेक्टर ने कोर्ट रोड मार्ग को एकांकी मार्ग घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन अब यशोधरा राजे के उद्घाटन करने के पश्चात एकांकी मार्ग विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया है।

यशोधरा राजे के साथ सभी कार्यक्रमों में कलेक्टर राजीवचंद दुबे, एसपी एमएल छारी, विधायक प्रहलाद भारती सहित भाजपा नेता संजय गौतम, विमलेश गोयल, तेजमल सांखला, नरेन्द्र दुबे, जिनेन्द्र जैन, गगन खटीक, प्रभात मिश्रा सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे।

शोक संतप्त विक्की भदौरिया के निवास स्थान पर यशोधरा पहुंचीं
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज सबसे पहले भाजपा नेता विक्की भदौरिया के खुड़ा स्थित निवास स्थान पर पहुंची।

विक्की भदौरिया की मां का निधन पिछले दिनों हो गया था। यशोधरा राजे ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनकी मां के निधन पर उन्हें ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

बहुत जल्दबाजी में हुए यशोधरा राजे के कार्यक्रम
यशोधरा राजे के कार्यक्रम बहुत जल्दबाजी में और निर्धारित समय से पूर्व संपन्न हुए। पडोरा स्थित कार्यक्रम जो सबसे पहले होने वाला था वह अचानक रद्द कर दिया गया और सभी कार्यक्रम निर्धारित समय से काफी पहले कर लिये गये।

एकांकी मार्ग का लोकार्पण दोपहर 1 बजे किया जाना था जबकि 11.30 बजे ही यह कार्यक्रम संपन्न करा लिया गया। यह जल्दबाजी क्यों हुई स्पष्ट नहीं हो सका।

लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी शहर में कार्यक्रम हैं और नगरपालिका उनके कर कमलों से कई कार्यों का भूमिपूजन करा रही है इसी कारण समय से पहले ही यशोधरा राजे के कार्यक्रम संपन्न करा दिये गये।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!