अमोला। खोड़ रोड़ स्थित मामौनी गांव के पास आज शाम को एक अल्टो कार पलटने से उसमें सवार मुन्नालाल पाल(50) निवासी बमेरा झांसी की मौत हो गई।
जबकि दो अन्य अखिलेश व रजनी दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही मामले की जांच शुरू कर दी है।