शिवपुरी। करैरा कस्बे में बिजली कंपनी कार्यालय में बिजली का बिल कम कराने आए एक युवक की कंपनी के सहायक प्रबंधक के साथ विवाद हो गया।
विवाद के दौरान युवक ने न केवल प्रबंधक के साथ गाली-गलौच की बल्कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। बाद में पुलिस ने इस मामलें में सहायक प्रबंधक की शिकायत पर एडवोकेट पुत्र के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एडवोकेट रवि भार्गव का पुत्र अमित भार्गव आज सुबह बढ़े हुए बिजली के बिल को कम कराने के लिए बिजली कंपनी के द तर पहुंचा। यहां उसने सहायक प्रबंधक सुमित कुमार मिश्रा से बिल में मनमाने तरीके से आंकलित खपत को जोड़कर हजारों रूपए का बिल देने का आरोप लगाया।
इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया और अमित ने सहायक प्रबंधक से गाली-गलौच कर दी। बाद में अधिकारी ने पुलिस थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस में की जिस पर से पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।