शिवपुरी। बैराड़ के ग्राम ऊंचीबरोद में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, देवर, सास व देवरानी के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि महिला से आरोपीगण दहेज में एक लाख रूपए नकदी की मांग कर रहे थे और इसी के चलते बीते दिनो आरोपियों ने मिलकर महिला की जमकर मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
जानकारी के मुताबिक श्योपुर के ग्राम सहसराम में रहने वाली आराधना धाकड़ का विवाह बैराड़ के ग्राम नंदलाल धाकड़ के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनो बाद पति नंदलाल, देवर सतीश, सास दक्खो व देवरानी अनीता महिला आराधना से दहेज में एक लाख रूपए लाने की मांग करने लगी।
लेकिन जब आराधना ने दहेज लाने की मना कर दिया तो आरोपियों ने मिलकर उसकी जमकर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।