शिवपुरी। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस टीम ने शिवपुरी के हल्का नंबर 56 ग्राम सुहारा में पदस्थ पटवारी घनश्याम पुत्र भज्जी राम वर्मा निवासी फतेहपुर रोड़ कृष्णपुरम कॉलोनी गिर्राज मैरिज हॉल के पास को एक किसान से 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए उसी के घर से दबोचने की कार्रवाई की है।
पटवारी ग्राम मेहदावली में रहने वाले किसान नीरज(22) पुत्र हरचरण परिहार से जमीन का सीमाकंन के बदले 6 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था लेकिन फिर मामला 5 हजार रूपए में फिक्स हो गया।
आज जब किसान नीरज पटवारी के घर रिश्वत के पैसे देने पहुंचा तो पटवारी को किसान पर शक हो गया और उसने पहले तो नीरज को घर से भगा दिया लेकिन जब किसान ने पैसे देने के बाद उसका काम करने की जिद की तो पटवारी ने नीरज से कहा कि वह अपने पिता को लेकर साथ आए तब वह पैसे लेगा।
जिस पर कुछ देर बाद नीरज अपने पिता को साथ लेकर पटवारी के घर पहुंच गया लेकिन इस बार भी पटवारी ने पैसे अपने हाथ में नही लिए और पैसो को टेबिल पर रखने की बात किसान से कही।
किसान ने टेबिल पर पैसे रखे वही पैसो को पटवारी ने केल्कूलेटर के नीचे दबा लिए और किसान वापस आ गया। करीब 10 मिनिट लोकायुक्त पुलिस की टीम पटवारी के घर पहुंची और पटवारी की टेबिल पर रखे 5 हजार रूपए जप्ती में ले लिए साथ ही पुलिस ने टेबिल को भी पानी से धुलवाया तो टेबिल के पानी का रंग भी गुलाबी हो गया।
पुलिस ने कार्रवाई के बाद मौके पर ही पटवारी को जमानत दे दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया, निरीक्षक कविन्द्र सिंह चौहान, आलोक त्रिवेदी, आरबी शर्मा, अतुल सिंह, हवलदार रामप्रकाश गोयल, आरक्षक प्रमोद तोमर, धीरज नायक व सुनील क्षीरसागर शामिल थे।