राजू (ग्वाल) यादव/शिवपुरी। आज शिवुपरी में उद्घाटनों और लोकापर्ण का दिन रहा बुआ और भतीजे दोनो जिले मे थे। बुआ ने उद्घाटन करे और भतीजे ने नपा की थोक पट्टिाकाओ का लोकापर्ण किया। परन्तु खबर यह बडी हो गई कि सिंधिया को विकास का भगीरथ बताने बाले कांग्रेसी आज कार्यक्रम से गायब रहे।
नगरीय निकायों में उत्साह से लवरेज नगर पालिका परिषद शिवपुरी भले ही अपनी वाहवाही की पीठ थपथपा रहीं हो लेकिन ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका परिषद के नगर में होने वाले लाखों रूपये के विकास कार्र्यों में सिंधियानिष्ठ सेवक ही नदारद है।
भले ही मंच साझा करने के लिए नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह और उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़े है लेकिन नगरीय निकाय के होनेे वाले कार्यक्रम में सिंधिया के वफादार कांग्रेसियों की कमी कहीं ना कहीं खटक रही है।
अब ऐसे में हरेक आमजन के जेहन में सवाल है कि कहीं जनता के बीच नपा अपनी पैठ कमजोर तो नहीं कर रही या फिर कहीं ना कहीं कांग्रेसियों ने अंदरूनी रूप से नपा की इस परिषद के प्रति नाराजगी प्रकट कर दी है। जिसके चलते यहां सिंधिया वफादार तो कम लेकिन नपा के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि महज अल्प समय में यदि कांग्रेस के यह हालात नगरीय निकाय में नजर आऐंगें तो परिणाम आगामी समय दिखा सकता है कि कांग्रेस का एकजुट ना होना कहीं ना कहीं नपा के पूर्ण कार्यकाल को भी बर्दाश्त किया जाए।
बात हो रही है पूर्व मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के चरण-वंदन की जहां अपने अग्रज श्री सिंधिया के स मुख नगर का विकास खाका खींचने वाली नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने भले ही नगर में लाखों रूपये के विकास कार्य कराने का भूमिपूजन और शिलान्यस कार्यक्रम श्री सिंधिया के लिए रखा हो।
लेकिन इस कार्यक्रम में जब कांग्रेस के वफादार सेवक ही नहीं होंगें तो कहा जा सकता है कि कहीं ना कही अंदरूनी रूप से कांग्रेसियों में भी नपा परिषद के प्रति नाराजगी है।
शहर के मध्य एचडीएफसी बैंक के सामने आयोजित नपा के विकास कार्येां के लिए बनाए गए मंच से जरूरी पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नगर के नागरिकों को धन्यवाद और नपा की बढ़ाई कर रहे हो लेकिन वास्तविक हकीकत से वह स्वयं वाकिफ नहीं है यही कारण है कि आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कद्दावर व वफादार सिंधियानिष्ठ कहीं भी दूर-दूर तक नजर नहीं आए।
इन कांग्रेसियों में पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, रामकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद रामसिंह यादव, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, अब्दुल खलील, अब्दुल रफीक अप्पल, सफदरबेग मिर्जा, अतीक शिवानी, मोह मद हसन भददन भाई आदि जैसे अनेको कांग्रेसजन शामिल है।
ऐसे में कहीं कांग्रेसी आपसी फूट का शिकार तो नहीं हो रहे इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। चर्चा है कि जब से कांग्रेस के नपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है तब से वह जनता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पा रहे। यही कारण है कि नपा में ना तो कंाग्रेसियों की सुनवाई हो रही और ना ही नगर के विकास कार्येां को आगे बढ़ाया जा रहा।
इन विकास कार्यों में गैर मौजूद रहे कांग्रेस नेता
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयोतिरादित्य सिंधिया के नगरागमन पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने नगर में विभिन्न विकास कार्येां को तैयार कर उनका भूमिपूजन और लेाकार्पण कार्यक्रम में बना लिया।जिसमें अधिकांशत कांग्रेस के वफादार कांग्रेसी ही नदारद रहे।
यहां नगर पालिका के नवीन बस स्टैण्ड की सीसी रोड़ निर्माण लागत 31.00 लाख, पोलोग्राउण्ड में पेवर ट्रेक्स लागत 19.00 लाख, कब्रिस्तान रोड़ पर डामरीकरण लागत 43.87 लाख, पोलोग्राउण्ड में चारों ओर ग्रील(रैलिंग) निर्माण तथा पोलोग्राउण्ड में एक शुलभ शौचालय निर्माण इत्यादि कार्यांे का भूमिपूजन भले ही श्री सिंधिय ने कर दिया हो लेकिन इसके अलावा यहां कांग्रेसियों की कम सं या को देखकर लोगों के बीच तरह-तरह की बातें सुनाई दी।