शिवपुरी। जिले के बदरवास क्षेत्र के नागरिक इन दिनों कॉलेज संघर्ष समिति के बैनर तले महाविद्यालय खोलनेे की मांग पर अड़े हुए है। इसी क्रम में अनेकों शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रदेश के मु यमंत्री से बदरवास में कॉलेज खोलने की मांग हेतु कलेक्टर, एसडीएम व तहसीलदार के ज्ञापन भी सौंपें।
बदरवास में महाविद्यालय खुले इसके लिए कॉलेज संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी, संजीव जाट, नरेन्द्र ग्वाल, धनपाल यादव आदि सहित अन्य लोगों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश के मु यमंत्री से सौजन्य भेंट कर महाविद्यालय की मांग को लेकर भोपाल पहुंचा। यहां पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के साथ इस प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी मांगस्वरूप मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वह समाचार पत्रों की कतरनें व मु यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा के वह दस्तावेज प्रस्तुत किए जिसमें सीएम ने स्वयं मंच से बदरवास में कॉलेज खोलने की बात कही थी।
इन सभी दस्तावेजों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदरवास में महाविद्यालय खोलने की शीघ्र बात कही ओर इस प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि बदरवास अंचल में महाविद्यालय खुलकर रहेगा इसके लिए शीघ्र ही प्रयास पूर्ण किए जाऐंगें। इस आश्वासन के बाद इस प्रतिनिधि मण्डल ने मु यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।