शिवपुरी। नरवर में माता मंदिर के निकट सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां होने वाले निर्माण कार्य में भी घटिय क्वालिटी की सामग्री का उपयोग हो रहा है। जिस पर स्थानीय वार्डवासियों और पार्षद ने भी आपत्ति जताई है। जिस पर नगर परिषद से मांग है कि इस निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग हो और मामले की जांच की जाए।
इससे पूर्व में लगभग 3-4 साल पहले नरवर के वार्ड क्रमांक 11 स्थित मॉं पारवाली माता मंदिर पर हुए घटिया निर्माण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां मंदिर निर्माण के चहुंओर बनाई गई बाउण्ड्री महज कुछ ही समय में ध्वस्त होकर गिर गई थी
यहां बताना होगा कि नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत इन दिनों अनेकों वार्डों में निर्माण कार्य कराए जा रहे है। इसी क्रम में वार्ड क्रं.11 के पार्षद शरीफ मोह मद कुर्रेशी ने अपने वार्ड में सीसी निर्माण कार्य की स्वीकृति कराई और बकायदा यहां निर्माण भी होने लगा। लेकिन इस निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि 10 कट्टा बजरी, 10 कट्टा गिट्टी पर 01 बोरा सीमेंट डाली जा रही है। ऐसे में यहां किस कंपनी की सीमेंट है और किस क्वालिटी की बजरी व गिट्टी है इसे परखने वाला को नहीं है।
यही कारण है कि यहां जिस ठेकेदार ने यह काम लिया है वह स्वयं भी मौके पर मौजूद नहीं रहता और नपा परिषद के ही कुछ कर्ताधर्ता यहां कार्य की निगरानी करते हुए देखे जा सकते है। वार्डवासियों ने इस ओर ठेकेदार पर घटिया निर्माण कार्य कराए जाने के आरोप भी लगाए है और मांग की है कि जिस क्वालिटी से यह कार्य मंजूर हुआ है उसी के तहत निर्माण हो अन्यथा पूरा निर्माण कार्य यदि घटिया सामग्री के साथ हुआ तो यह ज्यादा नहीं चल सकेगा और बाद में वार्डवासियों के लिए ही यह सीसी रोड़ सुविधा की जगह असुविधा के रूप में सामने आएगा।
इस मामले में वार्ड पार्षद शरीफ मोह मद कुर्रेशी ने भी वार्डवासियों के साथ नपा के अधिकारी सीएमओ से इस निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा कि यदि कार्य घटिया क्वालिटी के साथ हुआ तो वह वार्डवासियों के साथ मिलकर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होंगें।
इनका कहना है-
यह बात सही है कि पिछले समय मॉं पीरवाली माता मंदिर पर हुई बाउण्ड्री टूट गई थी लेकिन अब इस तरह के हालात ना बने और वार्ड में नपं के अनुसार तय की गई शर्तों के आधार पर ही काम हो इसके लिए हम प्रयासरत है अन्यथा की स्थिति में वार्डवासियों के साथ हम घटिया क्वालिटी को बर्दाश्त नहीं करेंगें और विरोध कर निर्माण कार्य को भी रूकवा देंगें।
शरीफ मोह मद कुर्रेशी
पार्षद-वार्ड क्रं.11
नगर परिषद, नरवर, जिला शिवपुरी