शिवपुरी। गत दिवस नवागंतुक पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुर्रेशी द्वारा स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में जिले के समस्त थाना प्रभारियों की परिचयात्मक बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रेशी द्वारा थानों के गंभीर अपराधों की जानकारी लेने के साथ-साथ थाना क्षेत्रों की अपराध जन्य समस्याओं की जानकारी ली तथा अपराधों के निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ग्राम/नगर भ्रमण करने तथा शहर एवं कस्बे के प्रमुख चौराहो (नाका पोइंटस) पर वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। थाना प्रभारी अपने-अपने थानों में सुबह 9 बजे कर्मचारियों की गणना करेगें तथा 10.30 बजे अपने थानांतर्गत आने वाले बैंकों के पास चेकिंग करेंगे। साथ ही दिन में भ्रमण कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने विवेचना पूर्ण करेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री कुर्रेशी ने निर्देश दिए कि शहर में शाम 6 बजे भ्रमण किया जाएगा। रात्रि 9 बजे की गई कार्यवाही की समीक्षा मेरे द्वारा की जाएगी व रात्रि गस्त पर रवाना होने पर थाना प्रभारी थानों पर उपस्थित रहेंगे। हिस्टीशीटर/गुड्डो की चेकिंग करेंगे तथा पुलिस मु यालय से प्राप्त शिकायतों की सभी तथ्यों के साथ जांच पूरी कर निष्कर्ष रिपोर्ट भेजेगें। व्ही.आई.पी. ड्यूटी के लिए सादा सफ ारी वर्दी में कर्मचारियों की टीम गठित करेंगे एवं अवैध शराब विक्री व ढावों की चैकिंग नियमित रूप से करेंगे। स्थाई एवं गिर तारी व फ रारी वारंटो की तामीली हेतु टीम गठित कर अधिक से अधिक वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। गंभीर अपराधों की विवेचना थाना प्रभारी स्वयं करेंगे तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार/अपराध पर रोकथाम करेंगे। दुर्घटना के घटना स्थल पर पहुंचकर तुरंत कार्यवाही करेंगे एवं रात्रि रोड गस्त के दौरान ट्रक लूट की घटनाओं को रोकने हेतु विशेष कार्यवाही करेंगे। धारा 420 के प्रकरणों की समीक्षा थाना प्रभारी दो दिवस के अंदर पूर्ण करें एवं लंबित मर्गों की समीक्षा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दो दिवस में पूर्ण करेंगे।
Social Plugin