शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती ने अपने क्षेत्र में आए तूफान से मृतक जसराम की पत्नि गायत्री जाटव निवासी चकबिजरावन एवं घायल मनोबाई पत्नि सेनाराम जाटव टेंटाहि मतगढ़ तथा ज्ञाना बाई पत्नि पंचम बंजारा निवासी सुभाषपुरा इंदरगढ़ को प्रत्येक को 5-5 हजार रूपए की राशि विधायक स्वेच्छा अनुदान से देने की घोषणा की। इसके साथ ही विधायक श्री भारती ने ग्राम विजरावन में पहुंचकर तूफान में मृतक जसराम पुत्र छत्तू जाटव के परिजनों को म.प्र.शासन द्वारा स्वीकृत 1 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता के आदेश की प्रति को अपर तहसीलदार श्री रावत के साथ प्रदान की। ग्राम सेबढ़ा, सुभाषपुरा, इंदरगढ़, टेंटा हि मतगढ़ एवं गोपालपुर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
Social Plugin