हैप्पीडेज स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थी पुरस्कृत

शिवपुरी- बच्चों में शिक्षा का अलख जगाकर उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा व प्रतिभा निखारने का अवसर हैप्पीडेज स्कूल द्वारा प्रदान किया जाता है। यही कारण है कि प्रतिवर्ष हैप्पीडेज स्कूल के विद्यार्थियों ने ना केवल अंचल में बल्कि प्रदेश और देश में भी टॉपर कर विद्यालय व शिवपुरी का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में इस बार वर्ष 2014-15 में म.प्र. बोर्ड की हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहर के हैप्पीडेज स्कूल के विद्यार्थियों को कत्थामिल संचालक एवं वयोवृद्ध समाजसेवी दीवान सुरेन्द्र लाल द्वारा स मानित किया गया। जिसमें विद्यालय की होनहार छात्रा कुं. रोशनी सेन (87.4 प्रतिशत), धर्मेन्द्र रघुवंशी (86.8प्रतिशत), एवं कुं.नीतू पाल (82.6प्रतिशत) को पॉच-पॉच हजार रूपए की नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्था प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 400 विद्यार्थियों को संस्था स्तर पर अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके साथ ही आदिवासी गरीब विद्यार्थियों को कॉपी-किताबे, यूनिफ ॉर्म एवं भोजन भी विद्यालय द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता हैं। इस अवसर पर दीवान अरविन्द लाल, विद्यालय संचालिका गीता दीवान एवं अन्य स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।