शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक की माधवचौक शाखा से दो और पांच के सिक्कों की थैली से ब्लैंक सिक्के निकले हैं जिसकी शिकायत पीडि़त उपभोक्ता ने बैंक प्रबंधन से की है, लेकिन उसके सिक्कों को नहीं बदला गया है। जिससे उपभोक्ता बैंक प्रबंधन से नाराज है और इसकी शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक से करने की तैयारी में है।
कस्टमगेट पर रहने वाले एसके गोयल दद्दा स्टाम्प विक्रय का कार्य करते हैं जिन्होंने विगत दिवस भारतीय स्टेट बैंक की माधवचौक शाखा से खुल्ले पैसों की थैलियां लीं जिसमें दो और पांच के सिक्के शामिल हैं। कल जब उन्हें खुल्ले पैसों की जरूरत पड़ी तो बैंक से लाई थैलियों को खोला गया जिसमें दो के सिक्के की थैली में कुछ ऐसे सिक्के निकले जिनके दोनों ओर कुछ भी अंकित नहीं था।
यही स्थिति पांच रुपये के सिक्कों की थैली में भी रही जिसमें कई सिक्के ब्लैंक थे। यह देख श्री गोयल चकित रह गये और उन्होंने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की, लेकिन इसके बावजूद भी उनके सिक्कों को नहीं बदला गया।