शिवपुरी। हाईकोर्ट के निर्देश के पालन में आज नगरपालिका द्वारा शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को आज नगरपालिका ने हटाने की कार्यवाही सुबह 11 बजे से पुलिस के सहयोग से की गई।
यह मुहिम अस्पताल चौराहे से प्रारंभ की गई। इस दौरान नगरपालिका के अमले ने सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की और उनका सामान जब्त किया। यह मुहिम माधवचौक से एबी रोड तक चली जिससे पूरे बाजार में हड़कंपपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई।
विदित हो कि शिवपुरी के मु य बाजार कोर्ट रोड पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर रख लिया जिस कारण यातायात अवरूद्ध होता है और बाजारों में जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
इन्हीं सब समस्याओं को लेकर एक जनहित याचिका में माननीय उच्च न्यायालय में दायर की गई थी जिसकी सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की युगलपीठ ने शहर में व्याप्त अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।
इसी आदेश के परिपालन में आज नगरपालिका अमला पुलिस के सहयोग से सड़कों पर उतरा और दुकानदारों द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया गया। वहीं कई स्थानों पर अमले को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन पुलिस ने उन लोगों को खदेड़ दिया और मुहिम को प्रारंभ रखा।