दिसम्बर तक टनाटन हो जाएगी शिवपुरी-देवास AB Road | Shivpuri news

भोपाल। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शिवपुरी से देवास के बीच गड्ढों भरे सफर से दिसंबर तक निजात मिल जाएगी। सड़क के खस्ताहाल हिस्सों को हटाकर नई सड़क बिछाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सड़क की मरम्मत करने के बाद इस पर डामर और चूरी की बारीक लेयर भी बिछाई जाएगी। निर्माण कंपनी को छह महीने में यह काम पूरा करना है। इससे सड़क जर्क फ्री होगी और साल 2018 तक एबी रोड को फोरलेन बनाए जाने से ट्रैफिक में भी समस्या नहीं आएगी। 

शिवपुरी से देवास तक 332 किमी में सड़क के अलग-अलग करीब 40 किमी के खराब हिस्से का नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) पुनर्निमाण करा रही है। इसके लिए महाराष्ट्र की जितेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन ग्रुप एंड कंपनी को 42 करोड़ रुपए में क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण एवं तय समय सीमा तक रखरखाव का काम दिया गया है। कंपनी 208 किमी के दायरे में कुछ हिस्सों में नई सड़क बनाएगी। साथ ही पूरी सड़क पर बारीक लेयर भी करेगी। एनएचएआई भोपाल के चीफ जनरल मैनेजर विशाल गुप्ता ने बताया िक एबी रोड पर शिवपुरी से देवास तक सड़क के नवीनीकरण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुछ जगहों पर पूरी सड़क नई बनेगी। टेंंडर में बताए गए 208 किमी हिस्से में ऊपर की लेयर भी कराई जाएगी।