सांसद सिंधिया का दो दिवसीय दौरा 14 से

0
शिवपुरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का 14 मई को जिले का दो दिवसीय दौरे करेंगे। जिसमें वह क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनने के साथ-साथ कई योजनाओं के  तहत किये जा रहे कार्यों का लोकार्पण करेंगे। दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम में श्री सिंधिया शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे जबकि 15 मई को पिछोर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

श्री सिंधिया के निज सहायक नंदकिशोर शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंधिया 14 मई को प्रात: 10.30 बजे से ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 शिवपुरी पहुंचेंगे जहां निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात 2 बजे शिवपुरी से वाया पड़ोरा वीरा होते हुए दोपहर 3 बजे कु हरौआ में सेटलमेंट योजना का लोकार्पण करेंगे, शाम 4.30 बजे सड़ मायापुर, 6 बजे बक्सनपुर, 7 बजे नावली में सेटलमेंट योजना का लोकार्पण कार्यकम मेें भाग लेंगे। तत्पश्चात शिवपुरी वापस आएंगे जहां शहर के गणमान्य नागरिकों के निवास स्थान पर सामान्य व संवेदनाएं भेंट करेंगे। दूसरे दिन 15 मई को प्रात: 10 बजे बॉ बे कोठी पर जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद 10.30 से 12 बजे तक शहर में शोक संवेदना कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12.30 बजे आयुर्वेद औषधालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 1 बजे शिवपुरी से पिछोर के लिए रवाना होंगे, जहां 2.30 बजे पिरौनिया, ऊमरीखुर्द, पटसेरा में सड़क मार्गों का लोकार्पण करेंगे, 5.40 बजे बदरवास में विद्युत फीटर का लोकार्पण कर 7.30 बजे लहर्रा पहुंचेंगे जहां हाईस्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। रात्रि 11.30 बजे झांसी पहुंचकर जीटी एक्सप्रेस से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। द्वारा कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्री सिंधिया 28 मई को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अपना दौरा करेंगे।

Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!