नीति ने पाया प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 8 वां स्थान

शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली 12 वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया, जिसमें नीति सक्सैना पुत्री जयप्रकाश सक्सैना, बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में विज्ञान संकाय से 8 वां स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं शिक्षण संस्था का नाम रोशन किया है। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय एवं बाल शिक्षा निकेतन के महज चार छात्र जिले की प्रावीण सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे हैं।

शहर के शिक्षण संस्थान बाल शिक्षा निकेतन में अध्ययनरत छात्रा नीति सक्सैना पुत्री जय प्रकाश सक्सैना  विज्ञान संकाय 478 अंक प्राप्तकर प्रदेश प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराया हैं। वहीं जिले की प्रावीण्य सूची में जिन छात्रों ने अपना स्थान बनाने में सफलता पाई हैं उनमें आशुतोष पुत्र देवेन्द्र कुमार अरोरा उत्कृष्ट विद्यालय, सौ या गुप्ता पुत्री राजीव गुप्ता बाल शिक्षा निकेतन, दीपेश जैन पुत्र प्रमोद जैन उत्कृष्ट विद्यालय, अर्र्पणा वशिष्ठ पुत्री के के वशिष्ठ बाल शिक्षा निकेतन आदि शामिल हें।

ग्वाल प्रतिभाओं ने किया समाज का नाम रोशन
माध्यमिक शिक्षा मण्डल 12वीं के परीक्षा परिणा में ग्वाल समाज की प्रतिभाओं ने भी अंचल में नाम रोशन किया है। इसी क्रम में नरवर के आकाश पुत्र गोपाल पडऱया ग्वाल ने इस बार गणित और अतिरिक्त विषय बॉयलॉजी के साथ अध्ययनकर सभी विषयों में उच्च श्रेणी हासिल करते हुए 81.4 प्रतिशत अंकत प्राप्त किए है। आकाश की इस उपलब्धि पर ग्वाल महासभा शिवपुरी की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन नरवर में आयोजित मासिक बैठक में किया गया। आकाश ने इस उपलब्धि को माता-पिता व परिजनों को सुपुर्द किया है। इसके अलावा गुना अंचल में भी कर्नेलगंज के चेतन पुत्र रमेश रायठौर ने कक्षा 12वीं में गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठतम 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है। चेतन की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालो में मनोज ग्वालवंशी आईटीबीपी, रामसरकार, मुकेश, राजा, राजू ग्वाल, दुर्गा ग्वाल,पुरूषोत्तम, विष्णु, जगदीश, हरीश, राकेश आदि सहित समस्त समाज बन्धुओं ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।