मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा की जूता हाथ मौन डांडी यात्रा निकली

शिवपुरी। चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ते नागरिकों की आशा की किरण शिवपुरी मेडीकल कॉलेज पर लटकी विस्थापन की तलवार को रोकने के लिए मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा का उदय हुआ और आज मेडीकल कॉलेज को बचाने के लिए जूता हाथ मौन डांडी यात्रा निकाली गई। यात्रा को हरी झंडी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक रूपकिशोर वशिष्ठ ने दिखाई जो गांधी समाधि स्थल गांधी पार्क से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई बछौरा पहुंची। इस दौरान संस्था के सदस्य सहित आदिवासी महिलाएं यात्रा में शामिल हुईं।

विदित हो कि  प्रदेश सरकार द्वारा शिवपुरी के मेडीकल कॉलेज को अन्यत्र कहीं स्थापित करने की योजना तैयार की गई जिसे लेकर शिवपुरी में चहुंओर विरोध के स्वर प्रखर हुए, लेकिन कोई बड़ा आंदोलन शहर में मेडीकल कॉलेज बचाने के लिए नहीं हो सका। तभी शिवपुरी मेडीकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा का उदय हुआ और शिवपुरी का मेडीकल कॉलेज बचाने के लिए पहला आंदोलन के संस्था के संस्थापक रूपकिशोर वशिष्ठ, संयोजक परमानंद गुप्ता, महामंत्री निर्मला गहोई, कार्यालय मंत्री रामसिंह रावत और मंत्री मकबूल खान के नेतृत्व में आंदोलन प्रारंभ करने की योजना तैयार की गई और आज डांडी यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गांधी पार्क से प्रारंभ होकर जैन कीर्ति चौराहा, कलेक्ट्रेट, लायन्स क्लब चौक, हाथीखाना, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय, शहीद तात्याटोपे स्मारक, गुरूनानक चौराहा, सावरकर पार्क, महाराणाप्रताप चौराहा, झांसी रोड़, राजपुरा मार्ग, सुभाष चौक, बजरिया, सिपाही इमाम बाड़ा चौराहा, जैन मंदिर बड़ा बाजार, राधारमण मंदिर, शाही मस्जिद, नीलगर चौराहा, विष्णु मंदिर, माधवराव सिंधिया मार्ग चौराहा, महावीर स्वामी मार्ग, रंगमहल, जैन कीर्ति स्तंभ, जयस्तंभ, मसान बाबा मंदिर, आर्य समाज रोड़, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नरहरिप्रसाद शर्मा चौक, सहस्त्रबाहु चाक, जल मंदिर, मामा पान वाली गली चौराहा, कमलागंज, पीली कोठी, नवग्रह मंदिर, डॉ.अंबेडकर चौराहा, कंषाना फार्म हाउस, पंचमुखी हनुमान मंदिर, अंबिका कॉलेज के सामने से निकलकर बछौरा पहुंची। जहां मेडीकल कॉलेज प्रांगण बछौरा मरघट में आमसभा का आयोजन किया गया।