शिवपुरी। आज मंगलवार के दिन शिवुपरी एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान एक पुत्र ने अपने पिता की हत्यारो के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। जनसुनवाई में पोहरी थाना क्षेत्र के आकुर्सी निवासी एक युवक ने अपने पिता को ट्रेक्टर से रोंंदकर हत्या करने और पोहरी पुलिस पर कार्रवाई ना करने की आरोप लगाते हुए आरोपियो के खिलाफर मामला दर्ज करने की मांग की है।
पोहरी थाना क्षेत्र ग्राम आकुर्सी निवासी बृजेश चिडार ने एसपी शिवपुरी से अपनी शिकायत में कहा है कि 29 मार्च 2015 के दिन दोपहर 12 बजे वह अपने घर पर ही था और उसके पिता घर के सामने रोड पर किसी काम से गए थे, तभी आकुर्सी के बाईसराम पुत्र हरज्ञान धाकड़ ने अपने ट्रैक्टर से जिसमें थ्रेशर लगी थी से पिता को पीछे से टक्कर मार दी और उनके ऊपर चढ़ा दिया इस घटना से पिता की मृत्यु हो गई मामले की शिकायत लेकर हम सभी लोग पोहरी थाने के लगातार चक्कर काट रहे हैं।
लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है जब कभी भी हम रिपोर्ट की जानकारी मांगते हैं तो थाने का स्टाफ हमें डरा-धमकाकर भगा देता है मामले में पीजी क्रमांक 328786 एक पीजी भी लगाई गई थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए जनसुनवाई में मुझे आना पडा,साहब से मेरा निवेदन है कि मेंर पिता के हत्यारो के खिलाफ कार्रवाई की जावे