एफबी पर वायरल हुआ यशोधरा की चप्पलो को फोटो, जमकर हो रही है खिचाई

0
शिवपरी। यशोधरा राजे सिंधिया और उनकी चप्पलो का विवाद से गहरा नाता है कल उन्होने शिवपुरी में एक कार्यक्रम में शिरकत की और वहां आयोजित एक भोज में परसते समय चप्पले उतारने को शायद भूल गई और उन्होने चप्पले ना उतारते हुए ही खाना परोस दिया। इस फोटो पर मीडिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इसके बाद यह फोटो एफबी पर भी वायरल हो गई और उनकी जमकर खिचाई भी हो रही है।

करैरा के सौरभ भार्गव ने इस फोटो को पोस्ट किया है और उन्होन इस पोस्ट पर लिखा है कि सबने चप्पल उतारकर खाना परोसा है, आपमें क्या अलग कलर का खून है............... उनकी इस पोस्ट पर लगातार कमेंट आ रहे है। इस पोस्ट को तत्काल लाईक भी मिल रहे है।

इस पहले शिवपुरी के नपा चुनाव में राजे की चप्पलों की चप्पलों को लेकर विवाद हुआ था, जनसंपर्क के दौरान शिवपुरी के गढडो को राजे की चप्पल झेल नही पाई और टूट गई। तत्काल भाजपा नेताओ ने उन्है नई चप्पले पहनाई और उनकी टूटी चप्पलो को मप्र पुलिस का एक सिपाही हाथ में लेकर चल रहा था उन टूटी चप्पलो ने नेशनल मीडिया तक में जगह बनाई थी।


Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!