शिवपुरी प्रशासन की खुली पोल: करैरा में ओलापिडित किसान ने लगाई फांसी

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्रांतर्गत एक किसान ने बीती रात्रि खेत में पेड़ पर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त किसान ओलावृष्टि के दौरान बर्बाद हुई फसल से सदमे में था और उसने इसी कारण के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

विदित हो कि देशभर में किसानों द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण आये दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार ऐसी स्थिति में कोई भी कदम नहीं उठा रही है। अभी हाल ही में दिल्ली में एक किसान ने पेड़ पर अपनी साफी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

यह मामला संसद तक में गूंजा और अब करैरा के ग्राम टीला में कृषक बादाम सिंह पुत्र भजन लाल पाल ने फसल बर्बादी के बाद रात्रि में तुलसीदासराम के खेत में लगे बबूल  के पेड़ पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

 जिसका शव आज सुबह 4 बजे मृतक किसान की मां विमला बाई को पेड़ पर लटका हुआ दिखा जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पहुंचा दिया।