शिवपुरी। गत दिवस कोलारस थाना क्षेत्र में अक्षय सेन की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर असुनवाई का आरोप लगाते हुए जगतपुर चौराहे पर हाइवे को जाम कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक परेशान नागरिक की रिपोर्ट पर से तीन नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ धारा 341, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
विदित हो कि अक्षय सेन अपने मित्र राकेश और अजय के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुम्हरौआ जा रहा था, जहां एक पुलिया पर मौजूद गड्ढे में वाहन गिर जाने से अक्षय की मौत हो गई और उसके दोनों मित्र घायल हो गये। अक्षय की मौत की सूचना दोनों घायलों ने परिजनों को रात में सूचना न देते हुए सुबह सूचना दी जिससे परिजनों ने संदेह हुआ और उन्होंने घायल दोनों मित्रों पर अक्षय की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने पहुंचे।
जहां पुलिस ने बिना जांच के मामला दर्ज न करने की बात कहकर उन्हें वहां से भगा दिया जिससे आक्रोशित परिजनों ने जगतपुर चौराहे पर हाइवे जाम कर दिया। उसी समय फरियादी ललित वर्मा पुत्र पूरनचंद वर्मा निवासी सदर बाजार कोलारस किसी काम से वहां गुजर रहे थे जिन्हें मौजूद भीड़ ने रोक दिया जिससे फरियादी आगे नहीं जा सका और उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ा इससे नाराज होकर ललित ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी मनोज सेन, प्रकाश सेन और कल्ला सेन सहित अन्य लोगों की शिकायत दर्ज करा दी।