समय पर सूचना मिले तो बेहतर तरीके से हो सकती है कार्रवाई: एसपी

अमोला। अगर आमजन पुलिस को किसी भी घटना होने पर सही समय पर सूचना कर दे तो पुलिस उस मामले में बेहतर तरीके से कार्रवाई कर सकती है। इस लाभ जनता को भी मिलेगा और पुलिस अपना केस मजबूत तरीके से तैयार कर पाएगी।

पुलिस और जनता के बीच हमेशा मधुर संबंध होना चाहिए इसके लिए मेने अपने अधिनस्थों को स्पष्ट निर्देश दे दिए है कि वे आमजन के साथ हमेशा मित्रता का संबंध बनाकर रखे और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न आने दे।

उक्त बात एसपी एमएल छारी ने सोमवार की शाम अमोला थाना परिसर में आयोजित हुए जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगो से कही।

इस मौके पर अमोला एसओ ब्रतेन्द्र कुशवाह ने एसपी का स्वागत किया वही कार्यक्रम में सरपंच कल्याण सिंह घसारई, योगेंद्र शर्मा साजौर, अतर सिंह लोधी सिरसौद, सूरज भान लोधी बड़ौदी, अरुण प्रताप उर्फ संजू राजा मामौनीखुर्द, मनरूप सिंह सरपंच सोन्हर, विजय सिंह परिहार पूर्व सरपंच मौमोनीखुर्द, चन्द्रभान गौतम उपसरंपच सिरसौद, घनश्याम जाटव पूर्व उपसरंपच सिरसौद, बृजेश लोधी भाजपा नेता, मलखान सिंह परिहार, नरेंद्र योगी सिरसौद, राजकुमार मिश्रा, शिवेंद्र सिंह परमार, मोहन सिंह, फेरन सिंह लोधी, एएसआई हरिशंकर शर्मा, अरविंद यादव, एएसआई एसपीएस कुशवाह मौजूद थे।मंच का संचालन गौरीशंकर पाडे ने किया।