शिवपुरी। हायरसेकडंरी व हाईस्कूल परिक्षा के दौरान विभिन्न उडऩदस्तो द्वारा बीते रोज जिन केंद्रों पर नकल प्रकरण दर्ज किए गए, उन कक्षो में तैनात 30 पर्यवेक्षको को नोटिस जारी किए है।
विभाग ने प्रथम दृष्टया नकल में सहभागी मानकर इन्है नोटिस जारी किए है। नोटिस जारी किए जाने वाले शिक्षको में बामौरकला केंद्र के 13,अछरौनी के 11,मुहारीकलां के 2,उत्कृष्ट करैरा के 2 तथा बामौरडामरौन के 2 पर्यवेक्षक शामिल है।
वही आदर्श नगर केंद्र की सीएस प्रेमलता गुप्ता से भी शौचालय में नकल मिलने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डीईओ परमजीत सिंह गिल ने बताया कि नकल पर नकेल करने के लिए गोवर्धन केंद्र पर पर्यवेक्षक रोटेशन सहित स्थायी पैनल नियुक्त किए गए है।
जिला स्तर से एक विभागीय दल भी पूरे समय यहां तैनात रहेगा। किसी भी स्थिती में नकल माफियाओं के मंसूबो को पूरा नही होने दिया जाऐगा।