शिवपुरी। जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरौनी में एक झोला छाप डॉक्टर ने एक महिला को बेहोश कर दिया और उसके कपडे उतारकर अपने मोबाईल से वीडियो बना ली। महिला जब होश में आई तो वह उसे इस फिल्म को दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा।
इंदार थाने के एएसआई बीडी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता रानी (परिवर्तित नाम) पत्नी दीपक किरार की सास रुकमणी बाई ने 7 मार्च को आवेदन के माध्यम से शिकायत की थी, कि घटना दिनांक 4 मार्च को वह नंदेऊ की मृत्यु हो जाने पर वह घर पर अपनी बहू और बेटे को छोड़कर गांव से बाहर गई हुई थी।
उस समय बहू और बेटे बीमार थे गांव से बाहर जाते समय वह गांव में क्लीनिक संचालित करने वाला डॉ. भरत किरार के यहां पहुंची और उसने बताया कि उसका बेटा और बहू दोनों बीमार हैं। जिस कारण वह उनके घर पर जाकर उनका इलाज कर दे।
घटना के दिन रात्रि के समय आरोपी डॉ. भरत अपना क्लीनिक बंद कर रुकमणी के घर पहुंचा जहां उसने बीमार रानी और उसके पति दीपक का हालचाल देखा और दोनों को एक-एक इंजेक्शन लगा दिया जिससे दोनों पति-पत्नी बेहोश हो गये। इसके बाद डॉक्टर ने इत्मिनान महिला मरीज के कपड़े उतारे और मोबाइल से वीडियो बनाया।
शिकायत के अनुसार आरोपी ने बाद में पीड़िता को भी वो वीडियो दिखाया, जिसमें पीड़िता के साथ अश्लील हरकते करता हुआ डॉक्टर भी दिखाई दे रहा था। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसने पीड़िता के साथ संबंध बनाने के लिए दवाब डाला।
परेशान महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई, वहीं पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच करने पर महिला द्वारा लगाये गये आरोप सत्य पाये गये और पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कल थाने में 354 का प्रकरण दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बनाई गई ब्लू फिल्म बरामद होती है तो उक्त मामले में अन्य धाराओं का इजाफा भी किया जायेगा, लेकिन घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर क्लीनिक में ताला डालकर भाग गया जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।