शिवपुरी। दिनारा के मच्छर को पकड़ने शिवपुरी पुलिस के सिपाही से लेकर एसपी तक ने एडी चोटी का जोर लगा दिया। अंतत: उसे पकड़ ही लिया गया। वो आगरा में छुपा हुआ था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार वो 14 साल से फरार था।
दिनारा थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेन्द्र उर्फ सुनील उर्फ मच्छर पुत्र बाबूराम शर्मा उर्फ भजमनलाल शर्मा निवासी रामलीला मैदान लाहर 14 साल पहले दिनारा क्षेत्र में एक डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था बाद में वह कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया।
उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया जिसकी तलाश पुलिस को पिछले 14 वर्षों से थी। दिनारा पुलिस के साथ-साथ लाहर पुलिस भी आरोपी की सुनील की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी की पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं हासिल हो सकी।
विगत दिवस पुलिस अधीक्षक एमएल छारी को उनके सूत्रों से आरोपी सुरेन्द्र की आगरा में होने की जानकारी लगी तो पुलिस अधीक्षक ने दिनारा पुलिस को निर्देशित किया जिस पर एक टीम आगरा के लिए रवाना की गई जिस पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपी अपना वास्तविक नाम छिपाकर सुरेन्द्र उर्फ मच्छर के नाम से राजा की मण्डी में एक मकान किराये से लेकर रह रहा था।
वहां रहकर वह सीजनेवल व्यापार करता था। उक्त आरोपी ने अपने नाम के साथ-साथ अपने पिता का नाम भी बदल लिया था जिस कारण पुलिस को काफी परेशानी हुई, लेकिन कल पुलिस ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया।
गिरफ्तारी के डर से मां की अंतेष्टि में नहीं पहुंचा था सुरेन्द्र
न्यायालय से जमानत के बाद से फरार चल रहा आरोपी सुरेन्द्र इतना शातिर था कि उसने अपना और अपने पिता का नाम परिवर्तित कर लिया। आरोपी पर लाहर थाने में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। एक वर्ष पूर्व उसकी मां का भी देहांत हो गया था जिसकी सूचना भी उसको प्राप्त हुई थी, लेकिन वह लाहर पुलिस के डर से वह अपनी मां की अंतेष्टि में भी नहीं पहुंचा।