SP office पर दिया धरना तब दर्ज हुई FIR

शिवपुरी। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के विरोध में युवक द्वारा सोमवार को एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के बाद एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगो पर घर में घुसकर सामान की तोडफ़ोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

शहर के फतेहपुर स्थित गणेश कॉलोनी में रहने वाले बृजेश पुत्र बाबूलाल शर्मा के घर में घुसकर परमाल ओझा, शिवचरण सोनी व बल्लू ओझा ने सामान की तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना में बृजेश का 30 हजार रूपए का नुकसान हुआ था।

पीडि़त युवक ने इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस मनमानी कर इस मामले में कोई कार्रवाई नही कर रही थी। आज इस मामले को लेकर पीडि़त बृजेश ने जब एसपी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया तो एसपी एमएल छारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में कोतवाली पुलिस को एफआईआर करने के आदेश दिए।

जिस पर से कोतवाली पुलिस ने उक्त तीनो युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि बृजेश के घर में कम्प्यूटर पर भजन चल रहे थे और उक्त तीनो आरोपी उसके पड़ौस में रहते है। तेज आवाज में भजन से इन तीनो को परेशानी हुई जिस पर से उक्त तीनो ने सामान तोडऩे की घटना को अंजाम दिया।