डॉक्टर निसार अहमद की लापरवाही से मासूम की मौत !

शिवपुरी। जिले के सरकारी अस्पताल मे निमोनिया के कारण 3 माह की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची के परिजनो ने डॉक्टरो पर लापरवाही के आरोप लगाए है।

जानकारी के अनुसार जिले के सरकारी अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में 3 माह की मासूम मानसी पुत्री सोनी शर्मा निवासी कमलागंज को बीमार होने पर भर्ती 2 फरवरी में भर्ती कराया।

परिजनो ने कहा कि मानसी का ईलाज कर रहे डॉ.निसार अहमद ने कहा कि उसे सर्दी जुकाम और निमोनिया की प्रथम स्टेज है, इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

लेकिन मानसी की सांसे सोमवार को दोपहर थम गई, उसकी आंखे खुली की खुली रह गई, उसकी मां समझ ही नही पा रही थी कि उसकी बिटिया को क्या हो गया है। इस मासूम की मौत के कारण उसके परिजन ही नही बल्कि वार्ड में अन्य अटेंडर भी गमनीन दिखे।

परिजनो का कहना है कि डॉक्टर को उसकी बीमारी समझ में नही आ रही थी तो वह हमसे और कही ओर ले जाने की कह देते। हम उसे ग्वालियर ले जाते। जबकि इस मामले इस मासूम का ईलाज कर रहे डॉ. निसार अहमद का कहना है कि बच्ची को डबल निमोनिया था, इसी कारण उसे चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती कराया था।

dr nisar ahmed, shivpuri