शिवपुरी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजुली पालों के मार्गदर्शन व उनकी मौजूदगी में न्यायालय के नवीन ग्राम न्यायालय भवन में शनिवार को रक्तदान शिविर स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में न्यायाधीशगणों के साथ-साथ न्यायायिक कर्मचारियों द्वारा 24 यूनिट रक्त (तीन हजार एमएल) का स्वेच्छिक रक्तदान किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा ब्लड प्रेशर, डायविटीज, ईसीजी एवं सामान्य मेडीकल जांच नि:शुल्क कर दवा वितरित की गई।
शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट नीलू संजीव श्रृंगीऋषि, मुकेश गुप्ता, एमएनएच रजवी, शाक्षी परिहार, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप सिंह ठाकुर, लेखापाल दिनेश नायक, न्यायिक कर्मचारी संजय पाण्डे, संजय शर्मा, रामसिंह रजक, नरेन्द्र शर्मा, रमा गोयल, सतेन्द्र त्रिवेदी, पारस जैन, दीपक कुशवाह, कृष्णकान्त मंगल, धीरज कुशवाह, वीरेन्द्र बाथम, मुकेश कुशवाह, रवि राठौर, अर्चना जैन, रामकिशन गौर, नासिर खांन, मदन सिंह जाटव, माजिद उल्ला कुर्रेशी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस मौके पर उक्त स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर में जिला अस्पताल के मेडीकल विशेषज्ञ डॉ पीडी गुप्ता, प्रभारी ब्लड बैंक डॉ सीएम गुप्ता, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ डी केसिरोठिया, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित गुप्ता एवं जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण डॉ आशीष व्यास द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अस्पताल से मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करौठिया, सिविल सर्जन डॉ गोविन्द सिंह सहित उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत न्यायिक कर्मचारीगण जिला न्यायालय शिवपुरी द्वारा किया गया।