खनियाधाना। जनपद पंचायत खनियाधाना में शनिवार को ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो को लेकर हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर राजीव दुबे ने 3 माह पूर्व कराए गए कार्यो के मस्टररोल कार्यालय में जमा न होने पर ग्राम पंचायत सिनावलकला के सचिव सीताराम विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
वही रोजगार सहायक गोपाल लोधी की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए है। इस मौके पर जनपद सीईओ अजय सिंह तथा सभी पंचायतो के सचिव व रोजगार सहायक मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर दुबे ने ग्राम पंचायतों में नरेगा, आवास योजना सहित अन्य तमाम योजनाओं से संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा कर उनके आवश्यक सुधार हेतु जनपद सीईओ सिंह को निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत सिनावलकला के सचिव से पंचायत में तीन माह पूर्व हुए एक कार्य के संबंध में मस्टर रोल मांगे तो वे कार्यालय में जमा नही कराए गए थे जिसको घोर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर दुबे ने सचिव को निलंबित व रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त करने के आदेश दिए।
इसके अलावा गांव के पूर्व सरपंच गजराज सिंह लोधी को सात दिवस का नोटिस देकर संबंधित मस्टर रोल कार्यालय में जमा कराने के निर्देश भी दिए है।