शिवपुरी। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के मतदान का ईव्हीएम से जिले की बदरवास एवं खनियांधाना जनपद पंचायतों में की जाने वाली मतगणना कार्य 22 जनवरी 2015 को प्रात: 7.30 बजे से किया जाएगा।
मतगणना की संबंधित जनपद स्तरों पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला पंचायतमु य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डी.के.मौर्य ने बताया कि जनपद पंचायत बदरवास एवं खनियांधाना के तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफ ीसर संबंधित कर्मचारियों की सूची, मास्टर ट्रेनर, स्थानीय स्तर पर विभिन्न कार्यालयों के शासकीय सेवकों की ड्यूटी मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक के रूप में लगाकर, आयोग द्वारा निर्धारित सं या में टेबिल लगाकर एवं उन्हें आर.ओ. स्तर पर प्रशिक्षण देकर 22 जनवरी 2015 को नियत समय पर मतगणना कार्य सम्पन्न कराएं।
ईव्हीएम को प्रथम स्तरीय जांच शुरू
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में द्वितीय चरण के रूप में जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु उपयोग में की जाने वाली ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच एफ.एल.सी. कार्य आज से जिला मु यालय पर ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों के द्वारा शुरू कर दिया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर एवं उप जिलाधीश श्री मुकेश शर्मा ने ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रथम एफ.एल.सी. कार्य का अवलोकन किया।