सत्येन्द्र उपाध्याय/पोहरी। पोहरी क्षेंत्र के ग्राम सिंघाड़ा के पास खरई रोड़ किनारे सूनसान स्थान पर एक सूखे अंधकुएं में करीब 8 दिन पुरानी एक महिला व किशोर की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
रास्ते से गुजर रहे खैरोना के युवक को जब मौके से शवों की दुर्गंध आई तब जाकर युवक ने कुएं में देखा तो कुएं में उक्त दोनो लाशें पड़ी मिली।
बाद में युवक ने घटना की जानकारी पोहरी टीआई को दी जिस पर दोपहर में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस देर शाम तक शवों को कुएं में से नही निकाल पाई है अब शनिवार को सुबह से शवों को निकालने का काम शुरू किया जाएगा। फिलहाल शवों की शिना त नही हो पाई है जबकि पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
खैरोना निवासी मुकेश धाकड़ शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे ग्राम सिंघाड़ा के पास खरई रोड़ से गुजर रहा था। इसी दौरान रास्ते में पडऩे वाले एक कुंए के पास से तेज गति से दुर्गंध आई जिस पर मुकेश ने जब उक्त कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में एक महिला व किशोर लड़के का शव पड़ा हुआ दिखा। जिस कुएं में दोनो लाशें मिली है उसे अंधकुआ बोला जाता है और वह सूखा है उसमें पानी नही है।
घटना की जानकारी मुकेश ने पोहरी टीआई राकेश गुगरेला को दी जिस पर से मामले की गंभीरता को देखतेे हुए पोहरी टीआई गुगरेला व बैराड़ टीआई धर्मेन्द्र सिंह तोमर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर दोपहर में करीब २ बजे पहुंचे। इसके बाद भी पुलिस देर शाम तक दोनो शवो को कुंए से निकलवाने की कार्रवाई को अंजाम नही दे पाई है।
चूंकि दोनो शव अभी भी कुएं में पड़े हुए है इसलिए अभी तक इनकी शिना त नही हो पाई है।हालांकि घटना की सूचना आग की तरह आसपास फैल गई और करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनो से ऐसा कोई मामला सामने नही आया है कि इस तरह के कोई महिला या किशोर गायब नही हुआ है।