कलेक्टर और नपाअध्यक्ष ने किया झांसी रोड की सफाई, घरो से नही निकले आमजन

शिवपुरी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत शिवपुरी शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं आकर्षक बनाए जाने हेतु आज शुक्रवार को शहर के झांसी रोड़ तिराहे पर साफ-सफाई अभियान में कलेक्टर सहित नपा अध्यक्ष ने सडक को झाडू लगाकर साफ किया, परन्तु इस अभियान में आम लोगो ने हिस्सा नही लिया।

जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने महाराणा प्रताप समाधि स्थल से खेड़ापति मंदिर तक साफ-सफाई कर लोगों को अपने आसपास साफ-सुधरा रखने की समझाईस दी और कहा कि कचरा एवं उपयोग पश्चात पोलीथीन, डिस्पोजल गिलास आदि सामग्री डस्टवीन में ही डाले।

इस सफाई अभियान में खास बात यह रही कलेक्टर राजीब दुवे और नपाअध्यक्ष अन्य अधिकाारियों के साथ सडक को पर झाडू लगा रहे थे तो वहां के निवासी और राहगीर कलेक्टर शिवपुरी को बडे ही कोतुहल नजरो से देख रहे थे परन्तु वहां के कोई जनसामान्य नागरिक अपने घर से झाडू लेकर सफाई करने नही निकला।

इस दौरान जिला कलेक्टर श्री दुबे ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ठण्डी सड़क एवं सब्जी मण्डी का अवलोकन कर एकांगी मार्ग बनाए जाने पर भी चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अभियान में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, अतिरिक्त कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा (अन्नी), अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा अधिकारीगण आदि ने भी भाग लिया।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!