शिवपुरी। ग्राम पंचायत दिनारा के पंचायत सचिव उश्रम सिंह यादव को समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण हेतु बिना कार्य के पंचायत निधि से मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स, जय बाबा ट्रेडर्स दिनारा को अग्रिम राशि के चेक काटकर राशि प्रदाय करने के आरोप में जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में इनका मु यालय जनपद पंचायत कार्यालय खनियांधाना रहेगा। यह कार्यवाही म.प्र. पंचायत लेखा (आचरण) 1998 के नियम 3 का पालन न करने के आरोप में की गई है।