शिवपुरी। तेंदुआ थाना पुलिस ने तलवार लेकर वारदात की नीयत से घूम रहे एक सरपंच पति को गिर तार करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ आ र्स एक्ट के प्रकरण के साथ-साथ न्यायालय से एक मामले में जारी वारंट में भी आरोपी की गिरफ्तारी की है।
थाना प्रभारी एचएस रघुवंशी ने एक सूचना पर से ग्राम खैरोना के सरपंच पति धीरज (36)पुत्र जगदीश रावत को एक धारदार तलवार के साथ दबोचने की कारवाई की है। उक्त आरोपी कोटा-नाका के पास मुकेश आदिवासी को मारने की नीयत से घूम रहा था।
पुलिस ने जब आरोपी के संबंध में पड़ताल की तो पता चला कि धीरज की न्यायालय से जारी एक वारंट में भी तलाश थी जिसके बाद पुलिस ने वारंट की तामीली करते हुए इस मामले में भी आरोपी की गिरफ्तारी की है।
अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा युवक
तेंदुआ पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से नीरज पुत्र हरि सिंह धाकड़ को अवैध शराब के साथ गिर तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है वही मारपीट के मामले व शांति भंग करने के आरोप में सुरेश जाटव निवासी खरई को भी गिर तार करने की कार्रवाई की गई है।